रामगढ़ पुलिस ने फरार अपराधी के घर किया इस्तेहार चस्पा

बंशीधर न्यूज
विशुनपुरा : रामगढ़ पुलिस ने पतिहारी गांव निवासी शरीफुल अंसारी पिता रकीम अंसारी के घर पर इस्तेहार चिपकाया है। रामगढ़ थानां एएसआई राजेश मुंडा ने बताया कि थानां कांड संख्या 295/2024 का प्राथमिक अभियुक्त हैं। धारा U/S 69 विशुनपुरा थाना आरोपी शरीफुल अंसारी पिछले 8 माह से फरार चल रहा है। इश्तिहार चिपका कर गांव वालों को सूचना दिया गया है।