दूसरे दिन बसपा नेता पंकज कुमार समेत पांच लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिये नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को बसपा नेता पंकज कुमार समेत पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर बनाये गये कांउन्टर से बसपा नेता पंकज कुमार, महेश प्रसाद सिंह, वरुण बिहारी, देवेंद्र कुमार प्रजापति एवं आदित्य कुमार गुप्ता ने नामांकन पत्र खरीदा।
उधर अनुमंडल कार्यालय के बाहर खिड़की के तरफ बनाये गये काउंटर पर नामांकन पत्र की बिक्री शांतिपूर्ण तरीके से कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस एवं प्रशासन के लोग मुस्तैद थे।