पुलिस ने सुनील पासवान हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सुनील पासवान हत्याकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

दो बाईक, एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई सुनील पासवान की हत्या के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुये तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इस हत्या की साजिश गढ़वा शहर के टंडवा स्थित विकास दुबे के घर पर एक दिन पहले रची गई थी। पुलिस ने इस कांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 जिसमें विपुल धर दुबे (गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव निवासी), रोहित दुबे (मेराल थाना के लातदाग निवासी), साकेत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे (श्री बंशीधर नगर थाना के पाल्हे निवासी) का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दो बाईक, एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। गढ़वा के एसडीपीओ नीरज कुमार ने शुक्रवार को गढ़वा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 30 जुलाई की सुबह 7ः30 बजे मंडरा गांव में सुनील पासवान की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे मवेशी चराने जा रहे थे।

हत्या के पीछे का कारण विवादित भूमि पर अवैध रूप से जोत-कोड़ किया जाना बताया गया है, जिसका सुनील पासवान ने विरोध किया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की योजना 29 जुलाई को विकास दुबे के घर टंडवा में बनाई गई थी। इसके बाद सभी आरोपी मंडरा गांव में राजेश पांडेय और दीपक पांडेय के घर पर ठहरे और अगली सुबह वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के समय दो बाईकों पर सवार चार अपराधी दीपक पांडेय, राजेश पांडेय, साकेत चौबे और पहलवान उर्फ सुशील घटनास्थल पर पहुंचे और सुनील पासवान को गोली मार दी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये पहले साकेत चौबे को गिरफ्तार किया, जिसके बाद एक बाईक, देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुये।

फिर रोहित दुबे की गिरफ्तारी हुई, जिसकी निशानदेही पर दीपक पांडेय की बहन के घर (अंचला नावाडीह) से दूसरी बाईक बरामद की गई। अंत में विपुल धर दुबे को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में प्राथमिकी में नामजद आरोपी राजेश पांडेय और दीपक पांडेय सहित अन्य अपराधी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी की जा रही है।

टीम में श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, थाना प्रभारी बृज कुमार, नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सअनि अभिमन्यु सिंह सहित शस्त्र बल के जवान शामिल थे।

एसपी ने कांडी थाना प्रभारी को किया निलंबित 

 एसपी अमन कुमार ने कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में सुनील पासवान की हुई हत्या मामले को लेकर कांडी के थाना प्रभारी अविनाश राज को निलंबित कर दिया है। एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्या की घटना से एक दिन पूर्व 29 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष कांडी थाना पहुंचे थे। आरोप है कि तत्कालीन थाना प्रभारी अविनाश राज ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे ठीक से हैंडल नहीं किया, जिसके चलते अगले ही दिन सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

निलंबन के बाद कांडी थाना का प्रभार फिलहाल पुअनि विद्यासागर को सौंपा गया है। एसपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये गढ़वा के एसडीपीओ नीरज कुमार द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जायेगी। एसपी ने यह स्पष्ट किया कि पुलिस पदाधिकारियों से जन शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाएंगे।