थाना प्रभारी ने उठाया सख्त कदम चार टेंपो जब्त

थाना प्रभारी ने उठाया सख्त कदम चार टेंपो जब्त

शहर को जाममुक्त बनाने की पहल

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने और आमजन को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े चार टेंपो को जब्त किया गया। साथ ही चालान काटने के लिये संबंधित जानकारी परिवहन विभाग को भेज दी गई है। ये टेंपो न केवल बाजार की रफ्तार को धीमा कर रहे थे, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिये परेशानी का कारण भी बन रहे थे।

इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लोग अक्सर बाजार क्षेत्र में वाहनों को मनमर्जी से खड़ा कर देते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिये हमने यह अभियान शुरू किया है। जब्त किये गये टेंपों के चालान काटने के लिये परिवहन विभाग को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई एकदिवसीय कार्रवाई नहीं है।

शहर को जाममुक्त और सुगम बनाने के लिये लगातार निगरानी रखी जायेगी। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार पूर्व में भी मुख्य बाजार क्षेत्र से अव्यवस्थित ढंग से खड़े दर्जनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गये थे, जहां वाहन चालकों से माफीनामा लिया गया था और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया था। बावजूद इसके स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण इस बार सख्त कदम उठाना पड़ा है।