भगवा ध्वज से सजेगा श्री बंशीधर नगर, धूमधाम मनेगी रामनवमी

भगवा ध्वज से सजेगा श्री बंशीधर नगर, धूमधाम मनेगी रामनवमी

श्रीराम सेना के छठी बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्रीराम सेना के सदस्यों की सोमवार की शाम में यहां बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में हुई बैठक में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में इस बार की पूजा को भव्य एवं यादगार बनाने के लिये उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये।

बैठक में विगत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। उस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में प्रतिवर्ष रामनवमी भव्य तरीके से मनाया जाता है। इस वर्ष भी रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय के इंतजार के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला रामनवमी है इसलिये लोगों में पर्व को लेकर काफी उत्साह का माहौल है।

पूर्व विधायक श्री देव ने अनुमंडलवासियों से आगामी चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का ख्याल रखते हुये आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने का आग्रह किया। बैठक में कई लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक के अंत में कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को लगातार छठी बार अध्यक्ष चुना गया। जबकि सचिव ऋतुराज जायसवाल को सचिव, नित्यानंद कुमार को उपाध्यक्ष व दिनेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं मुख्य संरक्षक के रूप में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को बनाया गया।

जबकि संरक्षक में डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल, भारत भूषण प्रसाद, अशोक जायसवाल, धीरेंद्र चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय, कामेश्वर प्रसाद, राकेश जायसवाल बबलू, पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, गोपाल प्रसाद जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रताप जायसवाल, आशीष लाल अग्रवाल, संजय कांस्यकार, कमलेश मेहता, आनंद लाल अग्रवाल, रूपेश कुमार पप्पू, वीरेंद्र अग्रहरि, संजीत कुमार छोटू, आनंद जायसवाल, अमित कुमार गुड्डू, अनूप निराला, नीरज जायसवाल, रवि प्रकाश बबलू, मिक्की जायसवाल, विकास कुमार शालू, विनोद कांस्यकार, मिंटू कुमार, उमेश कुमार चाहत, सदस्य शिवम कुमार, सूरज कुमार सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिये संगठन के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीराम सेना के संरक्षक डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने किया। जबकि संचालन चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर व धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।