गढ़वा में जनता दरबार : डीसी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, समाधान का आश्वासन

गढ़वा में जनता दरबार : डीसी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, समाधान का आश्वासन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा। डीसी ने सभी समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनके निष्पादन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन सहित अन्य मुद्दों पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा की।

डीसी ने इन सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर ऊंटारी के ग्राम अधौरा निवासी सियाराम विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी भूमि का ऑनलाईन रिकार्ड अंचल अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है, जिसके कारण उन्हें एनएच 75 में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया। डीसी ने सीओ को भूमि का ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिया।

गढ़वा शहर के वार्ड नंबर 10 की यशमीन प्रवीण ने शिकायत की कि जब भी वह अपने वार्ड पार्षद के पास जाती हैं, तो पार्षद उनसे अपशब्द कहते हैं और बदतमीजी करते हैं। डीसी ने इस मामले पर संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रखंड भंडरिया की उर्मिला कुंवर ने बताया कि उनके पति की हत्या उग्रवादियों ने 2010 में कर दी थी और अब उनके एकलौते बेटे को घर की देखभाल करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

उर्मिला ने डीसी से सहायता की अपील की, विशेषकर उनकी बीमार मां और बेटी के इलाज के लिये। डीसी ने इस मामले में भी आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में कुल 15 से अधिक आवेदन प्राप्त हुये। सभी मामलों में डीसी ने संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।