बच्ची का शव डूबे स्थान से 5 किलोमीटर दूर बरामद, तीसरे बच्चे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

बंशीधर न्यूज
मझिआंव : छठ पूजा के दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र के मोरबे गांव के सूर्य मंदिर से समीप कोयल नदी में स्नान करने के दौरान एक नाबालिक बच्ची और दो बच्चे डूब गये थे। जिसे गत शुक्रवार को जिला मत्स्य विभाग से आये गोताखोरों द्वारा बड़ी मुश्किल से संजय चंद्रवंशी के 14 वर्ष के पुत्र पीयूष कुमार का शव निकाला जा सका।
इसके बाद शनिवार की अहले सुबह नसीम खलीफा के 7 वर्षीय पुत्री फिजा खातून का शव कांडी थाना क्षेत्र के खरौंदा पंचायत अंतर्गत कोरगांई गांव के समीप स्थानीय कोयल नदी में ग्रामीणों के द्वारा देखा गया। इसके बाद चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को दी। इसके बाद इसकी सूचना मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार को मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शव को जानवरों ने पैर के उपरी भाग को नोच डाला है। दो बच्चों की शव मिल गई और अब अमरनाथ चंद्रवंशी के 10 वर्ष के पुत्र अमन कुमार का शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इधर मझिआंव बीडीओ श्रीमती कनक ने बताया कि शेष शव को गहरे पानी से निकालने के लिये रांची से एनडीआरफ की टीम पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ के लोगों के द्वारा बच्चे का शव को तलाश रहे हैं। एनडीआरएफ टीम के द्वारा देर शाम तक खोजबीन की गई लेकिन बच्चे का शौक नहीं मिल पाया।
पुनः रविवार के दिन एनडीआरएफ के टीम शव तलाशने का काम करेंगे। मौके पर थाना प्रभारी आकाश कुमार, प्रखंड कर्मी जेई अखिलेश तिवारी, अनिल चौधरी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, पंचायत सचिव रविंद्र नाथ दुबे, ग्राम रोजगार सेवक अशोक शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।