विधायक भानू ने किया 51 बेटियों का हाथ पीला, पत्नी के साथ किया कन्यादान

विधायक भानू ने किया 51 बेटियों का हाथ पीला, पत्नी के साथ किया कन्यादान

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : विधायक भानू प्रताप शाही की ओर से बुधवार को यहां टाउनशिप सीडी मैदान स्थित विवाह मंडप में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भवनाथपुर विस् क्षेत्र के गरीब असहाय 51 कन्याओं की शादी करायी गई। विधायक आवास पर गाजे बाजे के साथ द्वार पूजा के रस्म के बाद सीडी मैदान में बनाये गये विवाह मंडप में विद्वान पंडितों द्वारा वैद्विक मंत्रोच्चार के साथ 51 जोड़ी नव दम्पतियों की शादी संपन्न करायी गयी।

विधायक भानू ने पत्नी चानी शाही के साथ कन्यादान किया। इस दौरान विधायक ने नव दम्पतियों के विदाई में उपहार स्वरुप पलंग, पंखा के साथ अन्य फर्नीचर तथा जेवर सहित दैनिक उपयोग के सामान प्रदान किया। शादी मंडप स्थल पर पटना के लोकगीत गायिका सह दूरदर्शन कलाकार मन्दाकिनी मिश्रा की टीम ने शादी गीत व लोक गीत की प्रस्तुति दी।

जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर सिंह, प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी सतेंद्र नरायण सिंह, रेंजर प्रमोद कुमार, समाजसेवी शिव पूजन यादव, संजय भगत, सेल पदाधिकारी राजेश कुमार, भगवान पनिग्रही, डोमन यादव, भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, जवाहर पासवान, शारदा महेश प्रताप देव, नंदकिशोर यादव, भगत दयानन्द यादव, राजीव रंजन तिवारी, कृपाल सिंह, राजा सिंह, अनिल चौबे, मनोज पहाड़िया, गुड्डू सिंह, मनु उपाध्याय, मधुलता कुमारी, वीणा चौरसिया, विभूति चौबे, सोना किशोर यादव, सुनील सिंह, भानु गुप्ता, दयानन्द सोनी, प्रेम प्रकाश रमण, लक्ष्मण राम ने शादी स्थल पर पहुंच वर वधु को आशीर्वाद दिया।

सामूहिक शादी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में एसडीओ रतन सिंह, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, इंस्पेक्टर रमोद कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे।

एक दूजे के हुये 51 जोड़ी नवदंपति शादी स्थल पर जिन जोड़ों की शादी कराई गई

उनमे रीना संग विकास, राधिका संग जितेंद्र, रंजू संग शैलेश, आशा संग सीता राम, रिंकी संग रोहित, प्रभा संग उमेश, रानी संग उदय, शैला संग रवि, सुचिता संग बीरबल, सिमा संग दीपक, खुशबू संग छोटे लाल, शीतला संग दशरथ, मीरा संग शिवा, जसो संग अजय, सिमा संग अरविंद, रीना संग नागेश्वर, प्रियंका संग अमित, ललिता संग कृष्णा, तीजा संग लालता, सुषमा संग अरविंद, विन्दा संग संजय, नीरू संग नीतीश, निर्मला संग शत्रुधन, निरसा संग संदीप, निशु संग शिबू, दिला संग राकेश, डिम्पल संग चंदन, सुमन संग श्रवण, ज्योति संग मिथलेश, रिंकू संग बीरेंद्र, अंजली संग राजेश, कांति संग सुनील, सिमा संग सुनील, खुशबू संग लवकुश, मनीता संग मनोज, रिंकी संग चंदु, आरती संग नागेंद्र, छठनी संग पंकज, रानी संग अरविंद, कुसुम संग सत्यनारायण, खुशबू संग सचिन, काजल संग रमन करकेट्टा, सरिता संग अखलेश, अंशू संग प्रभात, पुष्पा संग जीतेंद्र, रीना संग मुंशी, प्रियंका संग शत्रुधन, माया संग अखलेश, अनिता संग बिपिन, जीरा संग आनंद, रीमा संग छोटू का नाम शामिल है। 

51 बहनों की शादी कोई राजनीति से प्रेरित होकर नहीं किया : भानू 

विधायक भानू प्रताप शाही ने सामुहिक शादी के मौके पर यहां टाउनशिप सेल के मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने विधायक को 51 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया। उस मौके पर विधायक श्री शाही ने कहा कि सामूहिक विवाह में इतने तादाद में लोगों ने आकर साबित कर दिया कि कोई बहन गरीब और असहाय नहीं रहेगी। भवनाथपुर से 51 बहनों की नहीं, बल्कि राजकुमारी की डोली उठाने का काम किया है।

यह मैंने बहनों की शादी कार्यक्रम में कोई राजनीति से प्रेरित होकर नहीं किया। मैंने जिम्मेवारी निभाते हुये बहनों को विदा किया। अपनी चिंता के साथ-साथ दलित, शोषितों की चिंता करते हैं। भानू का रिकार्ड तोड़ने वाला कोई माई का लाल नहीं है। 51 बहनों की डोली उठाने के बाद ऐसा महसुस कर रहें, वो हम ही समझ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी ने कीर्तिमान स्थापित किया। आज चीन को भारत ने आंख दिखाने का काम किया। आपके वोट से मोदी कुर्सी पर बैठे हैं तो सरहद पर एक चिड़ियां भी पार नहीं कर सकता। इसी तरह उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है। ताकि हिन्दुस्तान पूरी तरह से सुरक्षित रहे। उसके लिये झारखंड के सभी 14 सीट जीतकर मोदी के गले मे माला पहनाने का काम करेंगे।

विधायक ने कहा कि सबसे बड़ा पलामू लोकसभा सीट का माला पहनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेमंत सोरेन की पार्ट टू की सरकार चल रही है। जिसमें सब योजनाओं में लूट मची है, अबुआ आवास में बबुआ लोग लूट लिया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को संकल्प लेना है की यह हेमंत टू सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे और आने वाले समय में जनता की चेहरे पर खुशहाली वाली सरकार बनाने काम करेंगे।

उन्होंने नव दंपतियों की सु;खद और मंगल जीवन की कामना की। मौके पर भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, मनोज पहाड़िया, सोना किशोर यादव, राजा सिंह, गुड्ड सिंह, दयानन्द सोनी, रवि पाल, दीपक द्विवेदी, निरंजन पाठक, लल्लू ठाकुर, सुनील सिंह, भानु गुप्ता, राकेश रवि, राजेश्वर पासवान, लक्ष्मण राम, विमलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खेसारी लाल ने मोहा दर्शकों का दिल 

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने पहुंचे भोजपुरी सीने स्टार खेसारी लाल यादव को विधायक भानु प्रताप शाही ने मंच पर अंगवस्त्र व तलवार भेंट की। कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लाखों दर्शकों को नींबू खरबूजा भईल, जान तू भुला गईलू जान खेसारी के, सईया सऊदी गईले न, हम त ढोढ़ी मुनले रहली पियरी माटी से देवरा खोदी कांटी से आदि भोजपुरी गीत पर दर्शकों को दिनभर झूमाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।