कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं मुसहर समाज के लोग

कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं मुसहर समाज के लोग

बंशीधर न्यूज

डंडई : प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है। प्रखंड कार्यालय के पीछे निवास करने वाले मुसहर समाज के लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं। प्लास्टिक नुमा झोपड़ी में रहने से उक्त परिवार के लोगों को सर्द हवा भी सता रही है। उनके पास ठंड से बचाव के लिये पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं है।

ठंड से परेशान मुसहर समाज के लोगों का कहना है कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वहीं हल्की-फुल्की वर्षा भी हो रही है जिससे हमलोग और परेशान हैं। बताया कि हम लोगों को गर्म कंबल के बिना रहना मुश्किल हो रहा है। किसी तरह वनतुलसी व अन्य झाड़ी की सूखी झुरी के सहारे आग सुलगा कर ठंड को भगा रहें है। लोगों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि हम लोगों को ठंड से बचाव के लिये गर्म कंबल उपलब्ध कराया जाय।

वहीं बढ़ती ठंड को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की ओर से प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। रोजमर्रा की जिंदगी से जूझ रहे ठेला, खुमचा, गुमटी वाले लोगों का भी कहना है कि अभी तक हम लोगों को कंबल नहीं मिला है और ना ही चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में बीडीओ देवलाल करमाली ने बताया कि वरीय पदाधिकारी की ओर से अभी तक कंबल वितरण की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही गरीबों को अवगत कराया जायेगा और गर्म कपड़ा आते ही वितरण की जायेगी। सीओ राजकुमार प्रजापति ने कहा कि जल्द ही अंचल क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कराई जायेगी। ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके।