डीएवी लीला वचन स्कूल में रक्षाबंधन, छात्राओं ने छात्रों को बांधी राखी

एक दूसरे के प्रति प्रेम, आदर और उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लें : सुरेंद्र विश्वकर्मा
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड के लातदाग में स्थित डीएवी लीला वचन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने छात्रों को तिलक लगाया, आरती उतारी तत्पश्चात कलाई पर राखी बांधी और मिठाई भी खिलाई। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
रक्षाबंधन कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के पवित्र प्रेम, एकता, स्नेह और सुरक्षा के भाव को सजीव करता है। यह त्योहार न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूती देता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए कहा हम सब मिलकर इस पर्व के माध्यम से एक दूसरे के प्रति प्रेम, आदर और उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लें।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास, समर्पण और सुरक्षा का प्रतीक है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं में रिजवान अंसारी, शमा परवीन, बसंत कुमार, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, अनिता कुमारी, सूफिया नाहिद, कर्मचारी बलराम साह, अंजू देवी आदि उपस्थित रहे।