मुख्यमंत्री 19 को मेराल के पेशका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री 19 को मेराल के पेशका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

डीसी व एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

बंशीधर न्यूज

मेराल : गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के पेशका हाई स्कूल के मैदान में 19 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होगा। वे 'आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करने के साथ लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र आदि का वितरण करेंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री के साथ गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के साथ अन्य मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडे और एसडीओ विजय कुमाऱ, बीडीओ जागो महतो एव सीओ यशवंत नायक तथा अन्य पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हेलीपैड तथा पंडाल मंच आदि का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसको लेकर पदाधिकारीयो॓॓ की प्रतिनियुक्ति की गई है,साथ ही सुरक्षा को लेकर मेराल थाना प्रभारी विष्णुकान्त को जिम्मेवारी दी गई है। मेराल प्रखंड के पेशका हाई स्कूल के मैदान में 19 सितंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा हुआ है इसके लिए उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार मौके स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।

अंचलाधिकारी यशवंत नायक, बीडीओ जागो महतो एवं अन्य प्रखंड के बीडीओ एवं दंडाधिकारियों को कल के ड्यूटी के लिए प्रति नियुक्त करते हुए दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टरो एवं सहयोगी कर्मियों को तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार से पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। जो रात और दिन जिले के आला अधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसे लेकर बगल स्थित बिरसा कृषि अध्ययन केंद्र में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इस अवसर पर सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी मेराल विष्णु कांत को पूरी जिम्मेवारी दिया गया है।