विद्या मंदिर के भैया बहन ने प्रान्त में लहराया परचम

विद्या मंदिर के भैया बहन ने प्रान्त में लहराया परचम

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहन ने बोकारो में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में सफलता अर्जित कर श्री बंशीधर नगर का नाम रौशन किया है। यहां बताते चलें कि बोकारो एवं फुसरो में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहन ने हिस्सा लिया था। महोत्सव में बहन शिखा रानी एवं भैया अंकित कुमार ने मूर्तिकला प्रतियोगिता में पुरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं श्री बंशीधर नगर का नाम रौशन किया है।

अब ये क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिये 22-23 अक्टूबर को सीतामढ़ी बिहार जाएंगे। इस उपलब्धि के लिये प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बधाई देते हुये कहा कि भैया बहन अपने परिश्रम द्वारा राज्य में विद्यालय का नाम रौशन किया ये सभी बधाई के पात्र हैं। इनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना। विद्यालय द्वारा भैया बहन और उनके अभिभावकों को वंदना स्थल पर अंग वस्त्र और उत्सर्ग पत्रिका देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष धर्मचंद लाल अग्रवाल, सचिव रविप्रकाश, सह सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने भी विद्यालय और भैया बहनो को शुभकामनाएं दी।