हेमंत सोरेन का काम बहुत ही सराहनीय : तेजस्वी

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर/कांडी : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान स्थिति में सभी जाति धर्म के लोगों को एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को विजयी बनाने और विकास पुरुष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने में सहयोग करने की जरूरत है। वे शनिवार को हाईस्कूल के मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के समर्थन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का काम बहुत ही सराहनीय रहा है। हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना हर बेटी बहू को देखकर बहुत ही प्रशंसनीय काम किया है। यह राशि दिसंबर से ढाई हजार रुपये लागू हो जायेगी। हेमंत सोरेन ने बकाया बिजली बिल माफ किया और 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर दिया। गठबंधन सरकार ने 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया। इसके साथ ही जनहित में उन्होंने कई कार्य किया है। सभा में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद तेजस्वी यादव ने लोगों से 13 नवंबर को अपना कीमती मत झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के पक्ष में तीर धनुष चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इसके पूर्व स्वागत भाषण में गठबंधन प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर के टाउनशिप में लगभग 4000 जमीन खाली पड़ी हुई है, जहां कल कारखाने की स्थापना होनी चाहिये। ताकि वहां के लोगों को रोजगार मिल सके। सभा को झामुमो नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, सुदेश्वर राम, ब्रजेश कुमार सिंह, केपी यादव, अभय पांडेय, दीपक वर्मा, प्रखंड प्रमुख शोभा पाठक सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।