सोनभद्र के सपा सांसद ने गिरिनाथ सिंह के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : समाजवादी पार्टी सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने जिले के चिनियां प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में ग्रामीण जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने गढ़वा प्रखंड के तिलदाग, हूर मध्या, तिवारी मरहटिया, परिहारा सहित विभिन्न गांवो एवं टोलों का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि विकास पुरुष पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के चुनाव चिन्ह साइकिल छाप जो क्रमांक 4 पर स्थित है। आप सभी वोट जरूर करें और उन्हें पुनः अपना विधायक बनाने का काम करें। पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने भी अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।