ओझा गुणी के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

ओझा गुणी के विवाद में बुजुर्ग की हत्या

बंशीधर न्यूज

धुरकी: थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामधनी बैठा कि आज रविवार को धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई। जिसका शव मृतक के पाही शारदा गांव के पिपरखाड़ टोला से पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार मृतक के भतीजा बसंत बैठा पत्नी सजनी देवी ने बताया कि रविवार की सुबह उसके गांव पुतुर घर पर जाकर उसके खपड़ेल घर में लगे खपड़ा को छतीग्रस्त करते हुए गाली गलौज भी किया गया था।

जिसके आलोक में मृतक के नाती व पत्नी सचनी देवी के फर्ज बयान पर धुरकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गांव के ही राजेश्वर बैठा व संजय बैठा के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। इधर समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पांच नामा कर अंत परीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार डायन बिसाही को लेकर घटना को अंजाम दिया है।