डीसी ने द रॉयल ग्रैंड रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट में छोटू महाराज सिनेमा हॉल का किया उद्घाटन, कहा गढ़वा को मिली बड़ी सौगात

डीसी ने द रॉयल ग्रैंड रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट में छोटू महाराज सिनेमा हॉल का किया उद्घाटन, कहा गढ़वा को मिली बड़ी सौगात

गढ़वा में रिजॉर्ट और मनोरंजन की सुविधा के ख्याल से खुला सिनेमा हॉल : डॉ. अनिल

बलराम शर्मा

मेराल : गढ़वा जिला मुख्यालय के खजुरी में स्थित द रॉयल ग्रैंड रिसॉर्ट में छोटू महाराज सिनेमा हॉल का शुभारंभ डीसी दिनेश कुमार यादव, अभियान एसपी राहुल देव, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल साव, डॉ. आयुष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया।

उस मौके पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा जिले में अत्याधुनिक सुविधा वाला सिनेमा हॉल खुलने से लोगों को मनोरंजन के लिए बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि सिनेमा देखने के लिए यहां के लोगों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता था, अब यहां के लोगों को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छोटू महाराज सिनेमा हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

डॉ अनिल साव ने कहा कि गढ़वा में 20 वर्षों बाद सिनेमा हॉल खुला हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमा देखने के लिए गढ़वा के युवाओं को दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। दूसरे शहरों में जाने के बाद पैसा व समय दोनों लगता था। लेकिन अब गढ़वा के लोगों को अपने शहर में ही सिनेमा देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि डीसी दिनेश कुमार यादव का देन है कि यह सिनेमा हॉल खुला है।

उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल खोलने के लिए पहले एनओसी नहीं मिल रहा था लेकिन डीसी साहब को जैसे ही एनओसी के लिए आवेदन दिये इन्होंने तुरंत एनओसी पर हस्ताक्षर कर दिया। उसके बाद आज सिनेमा हॉल का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे गणमान्य लोगों ने सिनेमा का लुफ्त उठाया तथा रिसॉर्ट और अत्याधुनिक सुविधायुक्त सिनेमा हॉल की खूब तारीफ की।

मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, दिव्य प्रकाश केसरी, विनय कुमार चौबे, मेराल के विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, विरेंद्र साव, मनीष कुमार गुप्ता, मुखिया अजय ठाकुर, फुजैल अंसारी, चंदन कुमार, विजय प्रसाद, सुशील कुमार, शंभू प्रसाद, रुपू महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।