बीडीओ ने सरेआम रोजगार सेवक को जड़ा थप्पड़, बात बढ़ाने पर दी कार्रवाई की धमकी

बंशीधर न्यूज
रमकंडा : बीडीओ संजय कोंनगड़ी ने बलिगढ़ पंचायत के ग्रामीण व प्रखंड कर्मियों के सामने इसी पंचायत के रोजगार सेवक संजय लकड़ा को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही दबंगई दिखाने वाले बीडीओ ने बात आगे बढ़ाने पर रोजगार सेवक की नौकरी खत्म करने की भी धमकी दे डाली।
बीडीओ की धमकी के बाद कर्मियों ने भय से इस मामले को दबा दिया। वहीं तीन दिनों तक इस मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया। लेकिन धीरे-धीरे पिटाई की इस घटना की जानकारी रमकंडा में आग की तरह फैल गई। सभी चौक चौराहों पर इसकी चर्चा खुलेआम होने लगी।
जानकारी के अनुसार बीडीओ ने पिछले मंगलवार को बलिगढ़ पंचायत में शिविर लगाने का मौखिक निर्देश दिया था। लेकिन महुआ चुनने में इन दिनों ग्रामीणों की व्यस्तता को लेकर 11 बजे तक पंचायत भवन में लोग नहीं पहुंचे थे। वहीं बीडीओ निर्धारित समय पर पंचायत भवन पहुंच गये। लेकिन ग्रामीणों की अनुपस्थिति को लेकर वे आगबबूला हो गये।
वहीं इस मामले के साथ ही पीएम आवास के सेक डाटा सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने की बात कहते हुये रोजगार सेवक को खरी खोटी सुनाने लगे। पीड़ित रोजगार सेवक मामलों पर हो रही समस्याओं को बताने लगे। इसी बीच नाराज बीडीओ ने अचानक रोजगार सेवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद प्रखंड कर्मी व अन्य लोग अचंभित हो गये। इधर इस घटना के बाद से प्रखंड कर्मियों में दहशत का माहौल है।
जवाब देने पर बीडीओ ने मारा थप्पड़ : रोजगार सेवक
इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक संजय लकड़ा ने कहा कि बलिगढ़ पंचायत में नेटवर्क एक गंभीर समस्या है। इसके कारण सर्वेक्षण में दिक्कत हो रही है। वहीं महुआ चुनने में व्यस्तता को लेकर 11 बजे तक ग्रामीण शिविर में नहीं पहुंचे थे। इसी मामलों पर बीडीओ को जवाब दे रहे थे की अचानक उन्होंने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
आरोप गलत, ऐसी कोई बात नहीं : बीडीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कोंगड़ी ने थप्पड़ जड़ने की बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। रोजगार सेवक का आरोप गलत है।
बीडीओ पर संघ दर्ज करायेगा प्राथमिकी : जिलाध्यक्ष
मनरेगा कर्मचारी संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष बसंत सिंह ने बीडीओ की ओर से रोजगार सेवक पर की गई इस तरह की कार्रवाई की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि अगर रोजगार सेवक ने लापरवाही बरती है तो उस पर संवैधानिक तरीके से कार्रवाई होना चाहिये। लेकिन बीडीओ ने असंवैधानिक तरीकों का उपयोग किया है।शारीरिक दंड देने का अधिकार बीडीओ को नहीं है। कहा कि बीडीओ पर कार्रवाई के लिये कार्मिक विभाग को भी पत्र भेजा जायेगा। कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आन्दोलन भी करेगा।