श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के न्यायिक इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ा, एसडीएलएससी का हुआ श्रीगणेश

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : शनिदेव न्याय के अधिष्ठाता माने जाते हैं। इसी दिन यानी शनिवार 13 जुलाई को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के न्यायिक इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ गया। नगर ऊंटारी सिविल कोर्ट में त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय के उद्देश्य से संचालित अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति (एसडीएलएससी) का श्रीगणेश हुआ।
झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति विद्युत रंजन षाड़ंगी ने ऑनलाइन उदघाटन किया। उस मौके पर वर्चुअली झालसा के सचिव हाईकोर्ट के जस्टिस न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा समेत कई अन्य न्यायिक पदाधिकारी जुड़े थे।
उधर उदघाटन के मौके पर उधर अनुमंडलीय सिविल कोर्ट नगर ऊंटारी में बतौर मुख्य अतिथि पीडीजे सह डीएलएसए गढ़वा के अध्यक्ष राजेश शरण सिंह तथा गढ़वा डीसी सह डीएलएसए उपाध्यक्ष शेखर जमुआर, डीएलएसए के सचिव रवि चौधरी, एसीजेएम अरविंद कच्छप, रजिस्ट्रार शैलेन्द्र कुमार नापित समेत सभी न्यायिक के साथ गढ़वा उत्तरी रेंज के डीएफओ अंशुमान, दक्षिणी के एबी अब्राहम, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ अदिति गुप्ता व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
छात्र छात्राओं ने पुष्पवर्षा कर किया अतिथियों का स्वागत
राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के ने अनुमंडलीय सिविल कोर्ट में आयोजित उदघाटन समारोह में पहुंचे अतिथियों का बैंड बिगुल वादन के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात स्कूल के छात्र छात्राओं ने अतिथियों को कोर्ट तक पहुंचाया।
कार्यक्रम के पूर्वार्द्ध में सरस्वती विद्या मंदिर की बहनों ने स्वागत गान व एक सामूहिक गीत रुक रुक परदेशी गढ़वा जिला देख ले प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
पीडीजे और डीसी ने कल्पवृक्ष का पौधा लगाया
कार्यक्रम उत्तरार्द्ध में पीडीजे राजेश शरण सिंह तथा डीसी शेखर जमुवार ने कोर्ट परिसर में कल्पवृक्ष का एक एक पौधारोपण किया। जबकि एसीजेएम अरविंद कच्छप, डीएलएसए सचिव रवि चौधरी, रजिस्ट्रार शैलेन्द्र कुमार नापित ने मिलकर परिसर में श्वेत मलयगिरि चंदन, खिरनी व रबर प्लांट के पौधे का रोपण किया।
दुर्घटना के शिकार लोगों को मिला बीमा राशि का चेक
उदघाटन समारोह में दुर्घटना के शिकार लोगों को मुआवजा और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों को चेक एवं उपस्कर प्रदान किया गया। इसकी जानकारी देते हुए डीएलएसए के सचिव रवि कुमार चौधरी ने बताया कि पीडीजे सह डीएलएसए के अध्यक्ष राजेश शरण सिंह ने मोटर वाहन दुर्घटना के शिकार तीन लाभुकों को पीडीजे राजेश शरण सिंह की कोर्ट से एमवी एक्ट के मामले में पारित न्यायादेश के आलोक में बीमा की राशि से संबंधित चेक प्रदान किया।
जानकारी के अनुसार वाहन दुर्घटना की शिकार राजकुमारी देवी को 7 लाख का चेक, एजाज अंसारी को 3 लाख 10 हजार तथा अयोध्या यादव को तीन लाख 25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। समारोह में विशुनपुरा प्रखंड में व्रजपात से मृतक के आश्रित को चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया।
समारोह में उन्नत्ति के पहिया योजना के तहत विभिन्न स्कूल के 54 छात्र-छात्राओं को साईकिलें दी गयी। सीडीपीओ ऑफिस नगर ऊंटारी की ओर दिव्यांगों को चार व्हीलचेयर तीन ट्राईसाइकिल, दो वैशाखी एक श्रवणयंत्र दिया गया। दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 4 लाभुकों को पेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।