मेराल गोदाम से राशन गबन की प्राथमिकी के तीन सप्ताह बाद दूसरे एजीएम ने लिया प्रभार

गबन के आरोपी एजीएम की अनुपस्थिति में बीडीओ, सीओ द्वारा खाद्यान्न का मिलान कर दिलाया गया प्रभार
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड परिसर स्थित एफसीआई के गोदाम से राशन गबन को लेकर कराई गई प्राथमिकी के 3 सप्ताह बाद शनिवार को जनसेवक बसंत पांडेय को गोदाम का प्रभार गोदाम में पड़े राशन का मिलान कर दिया गया।
गबन के आरोपी निलंबित सहायक एजीएम दीपक कुमार चंचल की अनुपस्थिति में सीओ यशवंत नायक एवं बीडीओ सतीश भगत की उपस्थिति में राशन का मिलान कर प्रभार लिया। प्रभार लेने के बाद बसंत पांडे ने बताया की गोदाम में राशन का मिलान करने पर चावल 244 क्विंटल 29 किलोग्राम तथा गेहूं 35 क्विंटल 28 किलोग्राम, चना दाल 40 किलोग्राम, नमक 37 बैग, थैला 44 बोरा पाया गया है।
राशन का मिलान इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा तथा एक मैन्युअल तौल कांटा से कराया गया है। मौके पर सीओ सह प्रभारी एमओ यशवंत नायक ने कहा कि अब नए स्टॉक रजिस्टर से डीलरों को सुचारू रूप से राशन उपलब्ध कराया जाएगा।