डीसी ने 188 आरोग्य दूतों को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय एवं सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज (सी-3) के तकनीकी सहयोग से शहर के बंधन मैरेज हॉल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह में सभी प्रखंडों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे पांच-पांच विद्यालयों एवं उन्हीं विद्यालयों के आरोग्य दूत शिक्षकों को वित्तीय वर्ष (2024-25) में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया।
डीसी शेखर जमुआर, सीएस डॉ अशोक कुमार, डीईओ कैसर रजा, डीएसई अनुराग मिंज एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी 188 आरोग्य दूत शिक्षकों को सम्मानित किया। मौके पर डीसी श्री जमुआर ने कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आरोग्य दूत अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये किशोर-किशोरियों को एक स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाने में अपना योगदान देने की बात कही। साथ ही आयुष्मान भारत के तहत आभा कार्ड को बनवाने के निर्देश दिये।
सिविल सर्जन ने कहा कि कार्यक्रम के 16 विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसे प्रोत्साहन देने के लिये पिछले वर्ष भी आरोग्य दूतों को सम्मनित किया गया था। डीईओ ने सभी आरोग्य दूत को बधाई देते हुये कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। साथ ही इसमें तकनीकी सहयोग कर रही सी-3 के योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया। आरोग्य दूत दिव्या सिंह, शोभा एवं नीरज कुमार ने अपने विद्यालय का अनुभव साझा किया।
मौके पर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के डॉ पुष्पा सहगल, कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा तकनीकी सहयोगी संस्था सेंटर फॉर कैटालजिंग चेंज (सी-3) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थें। मंच संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ने किया।