जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न, घर-घर जाकर होगी कुष्ठ मरीजों की खोज, बने 1408 खोजी दल

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2024 अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में सीएस डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान का संचालन किया जायेगा। जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के संपूर्ण आबादी का शत प्रतिशत कुष्ठ रोग से संबंधित शारीरिक जांच किया जायेगा।
इसके लिये पूरे जिले में 1408 खोजी दल बनाये गये हैं। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ कौशल सहगल ने बताया कि कुष्ठ रोग बहुत ही धीरे फैलने वाली संक्रामक बीमारी है, जिसका समय से इलाज न करने पर शरीर में विकलांगता की समस्या आ जाती है। आंख और हाथ बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं।
बताया कि पूरे जिले में यह अभियान चलाया जाना है, जिसमें स्वास्थ्य सहिया और एक पुरुष कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक घर के लोगों की शारीरिक जांच की जायेगी तथा लोगों को कुष्ठ रोग तथा इसके रोकथाम व समुचित इलाज की जानकारी से भी अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के लगभग 1684520 लोगों की कुष्ठ रोग से संबंधित स्क्रीनिंग के लिये 1408 खोजी दल का गठन किया गया है, जो अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के सभी घरों में जाकर रोगियों को चिन्हित करते हुये कुष्ठ रोग एवं इसके उन्मूलन का संदेश देंगे।
साथ ही चिन्हित रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपुष्टि के लिये भेजी जायेगी, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उन लोगों का जांच किया जायेगा और रोग की संपुष्टि होने पर समुचित इलाज प्रारंभ किया जायेगा। डीसी श्री जमुआर ने कहा कि कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल आयोजन के लिये सभी प्रखंडों में समन्वय समिति की बैठक आवश्यक रूप से करना सुनिश्चित करें।
खोजी दल के सदस्यों को प्रशिक्षण सामग्रियों का वितरण स्क्रीनिंग एवं अन्य कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला कुष्ठ समन्वयक डॉ भारत भूषण, फिजियोथैरेपिस्ट अभिषेक सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।