विधायक अनंत के निर्देश पर झामुमो नेताओं ने निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय का लिया जायजा

घटिया निर्माण कार्य पर जताई आपत्ति, बंद कराया कार्य
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत महदेईया में समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगभग चार करोड़ की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय, छात्रावास और स्टाफ का आवास निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने के कारण भवन के कई हिस्सों में दरार के साथ छत से रिसाव होने लगा है। घटिया निर्माण किये जाने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक अनंत प्रताप देव से की।
विधायक के निर्देश पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता ने बुधवार को निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय पहुंच भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा घटिया निर्माण की विभागीय जांच के बाद कार्य कराये जाने की बात कहकर निर्माण कार्य को बंद करा दिया। झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने बताया कि पूरे भवन में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक से की थी।
विधायक के निर्देश पर भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भवन निर्माण में अनियमितता बरती गई है उससे इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि भवन के सभी कमरों की स्थिति देखने से पता चलता है कई जगह पर पानी का रिसाव है और घटिया ईट का प्रयोग किया गया है।
उधर विधायक अनंत प्रताप देव ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच करा कर दोषी संवेदक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही है। उस मौके पर झामुमो नेता सुदेश्वर राम, दादुल सिंह, मिंटू कुमार, बंगाली सिंह, गट्टू कुमार, श्रवण सिंह, सूर्यदेव राम सहित कई लोग उपस्थित थे।