एसपी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : एसपी दीपक कुमार पांडेय ने रविवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह डैम पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में एसपी ने सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही पिछले दिन हुये अपराध की घटनाओं की समीक्षा करते हुये आवश्यक कार्रवाई करते हुये निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी श्री पांडेय ने लूट, गृह भेदन एवं दुष्कर्म जैसी घटनाओं का तत्काल उद्भेदन करते हुये गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
साथ ही थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को कम करने के लिये सभी थाना प्रभारी को रात्रि गस्ती कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी को पुरानी लंबित कांडों की समीक्षा करते हुये अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। एसपी ने कम उम्र के युवा और शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ, बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग वाहन चलाने पर कार्यवाही के लिये थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।
साथ ही सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी को 22 जनवरी को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। बैठक में एएसपी राहुल देव बड़ाईक, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, प्रचारि प्रवर संदीप कुमार, गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत सहित अन्य पुलिस के पदाधिकारी व जवान शामिल थे।