भंडरिया में हाथी के बाद अब जंगली बाघ का आतंक

बंशीधर न्यूज
भंडरिया : थाना क्षेत्र में हाथी के हमले के बाद अब जंगली बाघ का आतंक शुरू हो गया है। पिछले तीन-चार दिनों से थाना क्षेत्र के रोदो गांव के जंगल में जंगली बाघ ने तीन पशुओं पर हमला कर मार डाला है। गुरुवार की रात्रि इंद्रदेव यादव के भैंस को बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी भैंस की मौत हो गई।
प्रभारी वनपाल कमलेश कुमार ने भी जंगली बाघ द्वारा पशुओं पर हमले किये जाने की पुष्टि की है। बिजका पंचायत के पूर्व महेश्वर सिंह ने कहा कि 30 दिसंबर को रामलाल सिंह की जंगल में चरने गये भैंस को बाघ ने हमला कर दिया था। उसके पूर्व दीप नारायण यादव के भैंस का बच्छड़ा को भी बाघ ने हमला कर मार डाला था।
उन्होंने कहा कि जंगल में गये चरवाहे लोग बाघ को अपने आंखों से देखा भी है। भैंस पर हमला करने के बाद लोगों के हल्ला गुल्ला करने से बाघ गहरा जंगल की ओर भाग गया था। इधर बाघ के हमले से लोगों में दहशत का माहौल कायम है।