श्री बंशीधर नगर में धान अधिप्राप्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : बीएसएनएल एक्सचेंज के निकट सोमवार को व्यपार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया। धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ बीडीओ रौशन कुमार, राजेश्वर प्रताप देव, प्रताप जायसवाल एवं रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। उस मौके पर बीडीओ रौशन कुमार ने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को अपनी उपज बेचने में सुबिधा होगी, उन्हें उचित मूल्य मिलेगा 23 रुपये प्रति किलोग्राम धान क्रय किया जायेगा।
साथ ही 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा। उन्होंने कहा कि धान की खरीददारी में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। बीडीओ ने कहा कि किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिलने से वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समय समय पर हम स्वयं आकर धान क्रय केंद्र का जायजा लेते रहेंगें।
किसान धान में कंकड़, बालू, धूल नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखेंगे। मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्दन कुमार गुप्ता, रवीन्द्र प्रताप देव उर्फ राणा देव, पंचायत सचिव नंदकुमार मेहता, रवींद्र प्रताप देव, बंगाली सिंह, विपीन सिंह, चंचल प्रताप देव, हीरा प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, रूपेश कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, राजेश्वर प्रताप देव, ऋषिदेव, विनोद कुमार, उमाशंकर प्रसाद, रवि प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।