दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा के 33 वें उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार

दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा के 33 वें उपायुक्त के रूप में संभाला पदभार

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को गढ़वा जिले के 33 वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर ने उपायुक्त वेश्म में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और औपचारिक रूप से प्रभार सौंपा। कार्यालय कक्ष में सभी प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिनेश कुमार यादव ने नये उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर उन्होंने जिले के पदाधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करना और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।

 मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, डीआरडीए निदेशक रविश राज सिंह, जिला गोपनीय शाखा प्रभारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।