मादक पदार्थों के खिलाफ कसा शिकंजा, डीसी की अध्यक्षता में एनसीओआरडी समिति की बैठक

मादक पदार्थों के खिलाफ कसा शिकंजा, डीसी की अध्यक्षता में एनसीओआरडी समिति की बैठक

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और खेती पर प्रभावी नियंत्रण के लिये डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कंट्रोल कोआर्डिनेशन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में नशीले पदार्थों की खेती, अवैध व्यापार और इसके दुष्परिणामों को रोकने के लिये रणनीतिक कार्ययोजना पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।

मौके पर डीसी श्री यादव ने कहा कि अफीम, गांजा, चरस और अन्य मादक पदार्थों की खेती व तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी एनसीओआरडी बैठक का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर करेंगे और सभी विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।

साथ ही नारकोटिक्स विभाग के प्रमुख, मेडिकल स्टोर प्रतिनिधि, केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जायेगा। ताकि बहुस्तरीय तालमेल के साथ निर्णय लिये जा सकें। डीसी ने कहा कि जिले के स्कूल-कॉलेजों में नशा विरोधी अभियान चलाया जायेगा। दवा दुकानों की नियमित जांच की जायेगी। पुलिस एवं प्रशासन समन्वय बनाकर कार्रवाई को अंजाम देंगे।

डीसी ने कहा जिला प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य नशा मुक्त गढ़वा बनाना है और इसके लिये हर संभव सख्त कदम उठाए जाएंगे। आम नागरिक भी यदि किसी प्रकार की सूचना दें, तो उनकी पहचान गुप्त रखकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में एसडीपीओ, वन पदाधिकारी (उत्तर एवं दक्षिण), एसडीओ रंका, डीईओ, अधीक्षक उत्पाद, ड्रग इंस्पेक्टर, तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।