मेराल के पंकज का जेपीएससी में हुआ चयन, परिवार के साथ गांव के लोगों में खुशी

मेराल के पंकज का जेपीएससी में हुआ चयन, परिवार के साथ गांव के लोगों में खुशी

बलराम शर्मा

मेराल: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में प्रखंड के रेजो गांव के एक होनहार युवक ने सफलता हासिल की है। यह सफलता न केवल पंकज कुमार यादव के लिए बल्कि परिवार और पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। साधारण परिवार में जन्मे पंचायत सचिव विजय कुमार यादव का छोटा भतीजा और डॉ दीपक कुमार यादव का भाई पंकज कुमार यादव ने साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

जेपीएससी के माध्यम से पंकज का चयन झारखंड वाणिज्य कर पदाधिकारी (एसटीओ) के तौर पर हुआ है। पंकज की इस शानदार सफलता को लेकर पूरे मेराल और रेजो गांव में हर्ष का माहौल है। परीक्षा का परिणाम आने के बाद सुबह से हीं बधाई देने वाले ग्रामीणों और रिश्तेदारों तथा गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ है। पंकज की इस सफलता पर उसके दादा-दादी, मां, चाचा-चाची, परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

पंकज ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता तुल्य चाचा विजय कुमार यादव को दिया है। कहा कि उनके दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से ही मैं घर से बाहर रहकर पढ़ाई किया, दो बार असफल होने पर मैं निराश हो गया था परंतु मेरे चाचा जी ने मुझे हौसला दिया तब मैं तीसरी बार कड़ी मेहनत किया और आज सफलता मिली।

पंकज अपने गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले लोग बड़े पदों पर नहीं पहुंच सकते। पंकज उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं।