जय श्री राम के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य जुलूस एवं झांकी

जय श्री राम के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य जुलूस एवं झांकी

राम मय हुआ श्री बंशीधर नगर

श्री राम जन्मोत्सव को लेकर लोगों में था काफी उत्साह

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री रामनवमी का त्योहार रविवार को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी के दिन अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महावीरी झंडा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। श्री राम जन्मोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। श्री राम सेना एवं हिन्दू सेना की ओर से गोसाईबाग लालाबागी स्थित बजरंग बली मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद रामदरबार के साथ भव्य जुलूस एवं झांकी निकाली गई।

जुलूस में रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी, जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से श्री बंशीधर नगर गुंजायमान रहा। जुलूस गोसाईबाग से लेकर मेनरोड होते हुये भवनाथपुर मोड़ तक एवं वापस बस स्टैंड पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल लोग डीजे के धुन पर थिरक रहे थे। रथों पर श्री राम जानकी, बजरंग बली सहित अन्य भगवानों के वेश में निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं पारंपरिक शस्त्रों के साथ लोगों ने करतब दिखाये।

इस बार श्री राम सेना की ओर से ट्रैक्टर पर डीजे व लाईट सजाया गया था। उधर जुलूस का नेतृत्व सभी गांवों के प्रमुख तथा गणमान्य लोग कर रहे थे। श्री राम सेना, अंजुमन कमेटी समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवियों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिये भंडारा, शरबत एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इसके पूर्व श्री राम सेना द्वारा रामनवमी को लेकर पूरे शहर को भगवाध्वज एवं इलेक्ट्रॉनिक लाईट से सजाया गया था।

भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के बाद विधि विधान से निकली शोभायात्रा में शामिल रामभक्त जयश्री राम के जयकारे लगाते चल रहे थे। श्री राम सेना की ओर से आयोजित भंडारा का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव ने किया।

जुलूस में विधायक अनंत प्रताप देव, नपं की उपाध्यक्ष लता देवी, विधायक के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप देव, रवि प्रकाश, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, सूर्यदेव मेहता, अमरनाथ पांडेय, कामता प्रसाद, तस्लीम खां, किरण देवी, कामेश्वर प्रसाद, राकेश जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल, अशोक जायसवाल, मिक्की जायसवाल, प्रताप जायसवाल, संजीत कुमार उर्फ छोटू, राजेश जायसवाल, श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, हिन्दू सेना के शरद कुमार, गोपाल जायसवाल, रुपेश कुमार पप्पू, वीरेंद्र अग्रहरी, अजय प्रसाद, ओमप्रकाश चौबे, आशीष जायसवाल, नित्यानंद कुमार, अमित कुमार गुड्डू, आनंद जायसवाल, आशीष कुमार, अनिल मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। 

जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पुलिस एवं प्रशासन के लोग तत्पर थे। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक लगातार शहर एवं गांव का भ्रमण कर जायजा ले रहे थे।