पुलिस इंस्पेक्टर ने वृद्धों के बीच अपने दिवंगत पिता का किया स्मरण

पुलिस इंस्पेक्टर ने वृद्धों के बीच अपने दिवंगत पिता का किया स्मरण

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : आज स्वार्थ में अंधे पुत्र जहां अपने वृद्ध माता पिता को सहारा देने के बजाय उन्हें तिरस्कृत कर घरों से निकाल दे रहे हैं या वृद्धाश्रम में भेज दे रहे हैं, वहीं नगर ऊंटारी के पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने वृद्धाश्रम में वृद्धों के बीच अपने दिवंगत पिता का स्मरण कर एक मिसाल कायम की है।

 इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने रविवार को अपने पिता स्व सिद्धिनाथ सिंह की 35 वीं पुण्यतिथि पर शहर में स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे और उसमें रह रहे वृद्धों के बीच फल का वितरण किया। श्री सिंह कुछ समय उन वृद्धों के बीच गुजारा जिन्हें अपने बाल बच्चों ने घर से बाहर कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अपने माता पिता को अपने से दूर कर दिया है वे अभागे हैं, वैसे लोग इस धरती पर माता पिता रूपी देवी देवता को अपने से दूर कर दिया है। उन्होंने युवाओं से जीवन में खुशहाली के लिये अपने वृद्ध माता पिता की देखभाल का विशेष ख्याल रखने की अपील की।