डीसी ने की समीक्षा बैठक, अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने समाहरणालय के सभाकक्ष में विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं विभिन्न निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले में चलाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुये अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव एवं श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पेय जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, खेल विभाग, 15 वें वित्त, नीति आयोग एवं एनएच समेत कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई एवं इसके अंतर्गत चल रहे कार्यों को ससमय पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीसी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विभिन्न सड़क निर्माण को लेकर समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि बिना एनओसी लिये कोई भी कार्य न करें।
साथ ही पेय जलापूर्ति योजना के तहत बिछाये जा रहे पाईपलाईन से सड़कों को हो रही क्षति की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा सड़क की मरम्मती करते हुये करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने पेय जलापूर्ति योजनाओं के तहत विभिन्न खराब पड़े जलमीनारों को चिन्हित करते हुये शीघ्र ही मरम्मती कराने का निर्देश दिया। इस कार्य के लिये 15 वें वित्त से बने सभी खराब पड़े जलमीनार का सर्वे करते हुये जीपीडीपी में शामिल करने का निर्देश दिया।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये डीसी ने पथ निर्माण विभाग एवं एनएच से समन्वय स्थापित करते हुये क्षतिग्रस्त बिजली पोल को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, विद्युत विभाग गढ़वा को दिया। खेल विभाग की समीक्षा करते हुये डीसी ने खेल विभाग के अंतर्गत विभिन्न निर्माण हो रहे खेल के मैदानों एवं पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को शीघ्र ही मूर्त रूप देने के लिये जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा को निर्देशित किया।
बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, श्री बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, गढ़वा सीएस डॉ अशोक कुमार समेत विभिन्न अभियंत्रण विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद गढ़वा एवं नगर पंचायत मंझिआंव एवं श्री बंशीधर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर समेत अन्य जिला स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।