मूसलाधार बारिश से घरों में घूसा पानी

मूसलाधार बारिश से घरों में घूसा पानी

बंशीधर न्यूज

रमना : मंगलवार की रात हुई झमाझम बारिश के कारण मड़वनिया के जुड़वनिया मोड़ स्थित कई घरों में अचानक पानी भर जाने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घरों में वर्षा का पानी घुस जाने के कारण कई लोगो ने पूरी रात जग कर बिताई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि जुड़वनिया मोड़ के पास एक पुलिया हुआ करता था,जिसे होकर बारिश पानी का गुजरता था,परंतु एनएच-75 सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान उक्त पुलिया को भर दिया गया।

 जिस कारण जल निकासी नहीं होने से वर्षा का पानी सीधे आस पास के आधा दर्जन घरों में घुस जा रहा है। पीड़ित गृहस्वामियों ने बीडीओ सह सीओ को आवेदन देकर तत्काल जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है। मांग करने वालो में रामजी राम,गुंजेश राम,महानंद मेहता,राधेश्याम ठाकुर ,राकेश प्रजापति,बसंत प्रजापति,राजेश प्रजापति, शोभन प्रजापति आदि का नाम शामिल है।

इधर बुधवार को भी पूरे दिन रुक- रूक कर बारिश होने के कारण जन जीवन प्रभावित रहा। हाट बाजार ,सरकारी कार्यालयों एवम दुकानों में लोगो की काफी कम उपस्थिति देखी गई।वही वारिश के कारण लोग घरो में दुबके रहे। जिससे सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।