डीडीसी ने की पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा बैठक

डीडीसी ने की पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा बैठक

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा ने सोमवार को यहां प्रखंड कार्यालय के सभागार में पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से संचालित प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, मनरेगा योजना की विस्तार से जानकारी ली। जिसमें कुछ योजनाओं में धीमी गति पर डीडीसी ने असंतोष जताया और संबंधित विभाग के लोगों को एक सप्ताह में कार्य को प्रगति पर लाने का निर्देश दिया।

बैठक के बाद डीडीसी श्री मिश्रा ने बताया कि अभी सरकार के निर्देशानुसार चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की जा रही है। जिसमे पूर्व के सभी लंबित योजना को पूर्ण करने के बाद अगले नये योजना की क्रियावन में तेजी लाया जा सके। क्षेत्र में पानी की समस्या पर हो रहे नलजल योजना में सुस्ती के बारे में पूछे जाने पर बताया कि पीएचईडी विभाग इस पर अपना संबंधित एजेंसी से कार्य कर रही है।

जहां पानी की ज्यादा समस्या है, उन जगहों पर 15 वें वित से हैंड पम्प को मरमती कार्य के लिये बीडीओ को बोल दिया गया है। झगड़ाखांड़ के समाजसेवी नित्यानंद पाठक ने डीडीसी को आवेदन देकर क्षेत्र में पानी की समस्या के बारे में जानकारी देते हुये जलनल योजना में तेजी लाने और हैंड पंप की मरमती करने की मांग की। मौके पर बीडीओ नंदजी राम, बीपीओ दयानंद प्रजापति, सभी पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया उप मुखिया आदि उपस्थित थे।