एसडीओ ने की अबुआ आवास योजना में हुई गड़बड़ी की जांच

एसडीओ ने की अबुआ आवास योजना में हुई गड़बड़ी की जांच

जांच में ग्रामीणों की शिकायत पाई गई सही, 48 घन्टे के भीतर दोषी के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बंशीधर न्यूज

श्रीबंशीधर नगर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना में की गई गड़बड़ी संबंधी शिकायत की जांच की। जांच के दौरान एसडीओ ने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी।एसडीओ गुरुवार को सोनडीहा ग्राम के हरिजन टोला में जांच करने पहुंचे थे।

जहां उपस्थित अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव पर आवास योजना स्वीकृत कराने को लेकर तीस-तीस हजार रुपये लेने की बात कही। कई आवास लाभुकों ने बताया कि मुखिया पति और आवास योजना से जुड़े सभी लोगों ने आवास दिलाने के नाम पर तीस-तीस हजार लिया, इसके बावजूद नाम कटवा दिया गया। लोगों ने एसडीओ को बताया कि पैसा मांगने पर मुखिया पति द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया।

जिसके विरुद्ध धुरकी थाने में लिखित शिकायत की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया पति ने कई ऐसे लाभुक को अबुआ आवास दिया है जो सरकारी पद पर हैं। लोगों ने बताया कि कई लाभुक के पति पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके हैं उसके बाद भी उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया है। ग्रामीणों की शिकयत सुनने के बाद एसडीओ ने उपस्थित आवास कॉर्डिनेटर, पंचायत सचिव, स्वयं सेवक को कड़ी फटकार लगाई तथा कार्य प्रणाली में सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया।

जांच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि जांच के क्रम में काफी गड़बड़ियां पाई गई है। उन्होंने कहा कि आवास को लेकर प्रथम दृष्टया पैसे की लेनदेन हुई है। उन्होंने कहा कि बीडीओ जुल्फिकार अंसारी को जांच कर दोषी के विरुद्ध दो दिन के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वे स्वयं कार्रवाई के लिये लिखेंगे।