बभनी खांड़ डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत होने के बाद शोक में डूबा जंगीपुर

बभनी खांड़ डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत होने के बाद शोक में डूबा जंगीपुर

शनिवार को किसी के घर नहीं जला चूल्हा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के नयाखांड़ में स्थित बभनी खांड़ डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत होने के बाद जंगीपुर का उरांव टोला शोक में डूबा हुआ है। टोले का हर व्यक्ति शोक में डूबा हुआ है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है की लगातार ऐसी घटना कैसे घट रही है। डैम में डूबने से अभी तक एक दर्जन किशोर और युवा अपनी जिंदगी गवां चुके हैं।

शुक्रवार को डैम में डूबने से मृत तीनों भाईयों का दाह संस्कार रात में ही डैम के समीप किया गया। शनिवार की सुबह किसी के घर चूल्हा नहीं जला। टोली बनाकर लोग एक दूसरे को सांत्वना देते नजर आये।

भाजपा के लोगों ने परिजनों को प्रदान की सहायता 

उधर भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जंगीपुर गांव के उरांव टोले में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा के नेताओं ने परिजनों को सांत्वना देते हुये आश्वस्त किया की सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता शीघ्र उपलब्ध कराये जाने को लेकर विधायक भानू प्रताप शाही लगे हुये हैं। भाजपा नेताओं ने तत्काल परिजनों को सहायता के रूप में भोज सामग्री प्रदान की।