डीसी ने किया लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों का तबादला

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंड संसाधन केंद्रों में तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटरों का तबादला किया है। यह स्थानांतरण लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मियों के पारदर्शी और संतुलित वितरण के उद्देश्य से किया गया है।
स्थानांतरित कर्मियों में कांडी से मझिआंव प्रदीप कुमार शुक्ला, रमना से डंडई प्रेम नीलम समद, रमकंडा से चिनिया मानिक चंद गुप्ता, नगर उंटारी से खरौंधी चंदन कुमार, गढ़वा से रमकंडा प्रभाकर कुमार सिन्हा, भवनाथपुर से धुरकी ब्रह्मदेव राम, चिनिया से मेराल मनुज कुमार सहाय, डंडई से नगर उंटारी राकेश कुमार तिवारी, धुरकी से रमना अरुण कुमार गुप्ता, मझिआंव से कांडी राकेश रौशन तिर्की, रंका से गढ़वा अभय कुमार, भंडरिया से बरडीहा धनंजय प्रसाद गुप्ता तथा मेराल से रंका धनंजय प्रसाद गुप्ता शामिल हैं।
डीसी ने निर्देश दिया है कि सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-समन्वयक सुनिश्चित करेंगे कि स्थानांतरित कर्मी 12 मई तक अपने नवपदस्थापित प्रखंड संसाधन केंद्र में योगदान कर दें। मई माह का मानदेय भी अब उन्हें नई पदस्थापना वाली जगह से ही मिलेगा।
साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मियों का अद्यतन योगदान प्रतिवेदन 13 मई को उपलब्ध कराएं। किसी कर्मी द्वारा स्थानांतरण आदेश का पालन नहीं किये जाने की स्थिति में 13 मई को उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।