एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में हुआ पौधारोपण

एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्टन में बच्चों ने लगाए दो सौ दस पौधे
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों द्वारा 210 पौधे लगाए गए। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने बताया विभागीय निर्देशानुसार शिक्षकों की निगरानी में वृक्षारोपण कराया गया। लक्ष्य के अनुरूप विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।
उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान से जुड़कर सभी को पेड़ लगाने तथा पेड़ बचाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल हो। पेड़ लगाओ अभियान में शिक्षक करण कुमार कौशल, राहुल कुमार, रामाशीष राम, दुर्गेश राम, संजय कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, कुमारी निर्मला, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, पंकज चौधरी सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी शामिल थे।