जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिये दिये गये सख्त निर्देश

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिये दिये गये सख्त निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में एसपी अमन कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी, समन्वय समिति के सदस्य, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम पर्व को शांति, सौहार्द एवं प्रशासनिक समन्वय के साथ मनाने को लेकर सुरक्षा, विधि व्यवस्था और जनसहभागिता को सुनिश्चित करना था।

मौके पर डीसी श्री यादव ने सभी समुदायों से आपसी समन्वय बनाये रखने और सरकारी गाईडलाइंस का पालन करते हुये पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी भड़काऊ भाषण, गीत या पोस्ट, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाये कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एसपी अमन कुमार ने स्पष्ट किया कि लॉ एंड ऑर्डर की पूरी निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसका पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।

एसडीओ गढ़वा संजय कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर 6201261084 जारी किया। किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, एसी राज महेश्वरम, सीएस डॉ अशोक कुमार, डीटीओ धीरज प्रकाश, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के जनप्रतिनिधि, समन्वय समिति एवं मुहर्रम कमेटी के सदस्यगण शामिल थे।