पूर्व मंत्री ददई दुबे के श्राद्ध कर्म में पहुंचे रघुवर दास

बंशीधर न्यूज
कांडी: प्रदेश के पूर्व मंत्री व सांसद दिवंगत चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के श्राद्धकर्म में गुरुवार को उनके पैतृक आवास चोका में कई राजनेता शामिल हुए।जिसमें केन्द्र और प्रदेश स्तर के राजनेता और विभिन्न पार्टी के संगठन के नेता चोका स्थित पैतृक आवास पर उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जिसमें उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल व झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री रामेश्वर उरांव,केंद्रीय मंत्री कुमार गौरव,पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी, भाजपा के पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु सहित कई नेता और समाजसेवी शामिल हुए।उधर बुधवार को भी कई राजनेता उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किए।
जिसमें विधायक अनूप कुमार सिंह,पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,झारखण्ड प्रभारी बिला प्रसाद , विश्रामपुर के विधायक व राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह ,गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी सहित कई अन्य शामिल हुए।सभी ने दिवंगत ददई दुबे को एक ईमानदार व सुलझे हुए व्यक्ति बताया।