आवास नहीं मिलने पर पत्नी संग दिया धरना

आवास नहीं मिलने पर पत्नी संग दिया धरना

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : दो वर्षो से आवास के लिये परेशान ऋषि साह अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को प्रखण्ड कार्यकाल के गेट के पास धरना पर बैठ गये। प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने ऋषि और उसकी पत्नी से बात कर जल्द आवास देने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। ज्ञात हो कि ऋषि साह भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के अरसली उतरी का निवासी है।

ऋषि का कहना है कि पिछले दो साल से आवास के लिये प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक गया। कई बार मुखिया और बीडीओ को आवेदन दिया। बावजूद आज तक आवास नहीं मिला। जब भी बीडीओ को आवेदन देते हैं तो बीडीओ द्वारा बोला गया कि एचएम जांच करने आएंगे लेकिन दो साल में आज तक मेरे घर जांच के लिये नहीं पहुंचे।

ऋषि ने बताया कि बीडीओ तो पहुंचे लेकिन दलाल मेरे घर तक पहुंच गये। दलाल द्वारा 10 हजार तक का रिश्वत मांगा गया। मेरे द्वारा नहीं देने पर मेरा आवास नहीं हुआ। आवास नहीं मिलने पर मैंने 16 अक्टूबर को बीडीओ के कार्यालय के पास भी धरना दिया था, मुझे बीडीओ द्वारा आश्वासन मिला था लेकिन आज तक मुझे आवास नहीं मिल पाया।