रानी नाज स्टोर 99 वाला मॉल का हुआ शुभारंभ

मॉल खुलना खुशी की बात : फिरदौस
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के ब्लॉक मोड़ पर सोमवार को रानी नाज स्टोर नामक 99 वाला मॉल का शुभारंभ किया गया। मॉल का उदघाटन प्रखंड अंतर्गत कधवन पंचायत के मुखिया फिरदौस अंसारी ने फीता काटकर किया। उस मौके पर मुखिया फिरदौस अंसारी ने कहा कि शहर के ब्लॉक मोड़ पर मॉल खुलना खुशी की बात है। यहां लोगों को जरूरत का हर सामान मात्र 99 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने मॉल खोलने के लिये संचालक को शुभकामनाएं दी। मॉल के संचालकों जावेद रजा एवं सौकत अंसारी ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये कपड़े, जूते-चप्पल, किचन के सामान, बच्चों के खिलौने और घरेलू उपयोग की तमाम चीजें एक ही छत के नीचे सस्ती दर पर उपलब्ध कराई जायेगी। उनलोगों ने कहा कि 99 वाला मॉल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम दाम में अच्छी क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराना है।
ताकि उन्हें सामान लेने के लिये मुख्य बाजार जाना पड़े। उस मौके पर सूर्यमणि शुक्ला, हरिश्चंद्र चौबे, सिराजुद्दीन अंसारी, रफीक अंसारी, जाकिर हुसैन, भरदुल गुप्ता, जब्बार अंसारी, जफर अंसारी, अहमद अंसारी, हनीफ अंसारी, पूर्व मुखिया मंजूर अहमद, जुबैर अंसारी, रेयाज अंसारी, हकीम अंसारी, हमीद रजा, आजाद खान, कलाम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।