सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहन पुरस्कृत

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर के वन्दना सभा में सोमवार को पलामू विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सह सचिव चन्दन कुमार एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने जपला में आयोजित पलामू विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में श्री बंशीधर नगर के चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर सह सचिव चन्दन कुमार ने कहा कि प्रश्नमंच से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ता है, क्योंकि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि शिशु, बाल एवं किशोर वर्गों में संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, वैदिक गणित, संगणक तथा संस्कृति ज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में भैया-बहनों ने आचार्यों के कुशल मार्ग दर्शन में परिश्रमपूर्वक तैयारी करके सफलता हासिल की है।