मवेशी पर किया तलवार से हमला एवं इलाज कर रहे युवक की पिटाई कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

मवेशी पर किया तलवार से हमला एवं इलाज कर रहे युवक की पिटाई कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

आक्रोशित लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला मुख्यालय के मझिआंव मोड़ के निकट उर्स की रात एक विशेष समुदाय के कुछ मनबढ़े युवकों द्वारा जुलूस के दौरान एक पशु पर तलवार से हमला कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ भी विशेष समुदाय की भीड़ ने मारपीट की। जिससे एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने धरना प्रदर्शन किया एवं प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की। वहीं एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि पशु पर हमला नहीं बल्कि दूसरे कारणों से घायल हुआ है।

बताते चलें कि गढ़वा जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित हजरत मलंग शाह दाता के मजार के पास 30 जून को सालाना उर्स का कार्यक्रम था। इसके लिये प्रत्येक वर्ष एक जुलूस निकाला जाता है। उसी जुलूस में मौजूद कुछ शरारती तत्वों द्वारा मझिआंव मोड़ पर खड़े एक बैल पर तलवार और बोतल से हमला कर जख्मी कर दिया गया।

मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने पशु की चीखने की आवाज सुनी। देखा की पशु घायल है। उसे इलाज की जरूरत है। वे उसका प्राथमिक इलाज करने लगे। तभी भीड़ से निकल कर आये कुछ युवकों द्वारा इलाज कर रहे दूसरे समुदाय के युवकों पर हमला कर दिया गया। तीन युवकों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी। जबकि एक युवक वहां से भागने में असफल रहा।

उस युवक को भीड़ ने बुरी तरह से पीटा। भीड़ में शामिल युवकों को जब पता चला कि पुलिस आ रही है तब वहां से वे भागे। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची एवं घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शहर के लोग आक्रोशित हो गये। उनके द्वारा मझिआंव मोड़ पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया।

वहीं आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद ने की हमलावारों की गिरफ्तारी की मांग इस घटना के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू समाज ने विरोध मार्च निकाला। जो शहर के मुख्य चौक-चौराहां से होते हुये समाहरणालय पहुंचा। वहां आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।

वे वहां घंटों अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। इस संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटना को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने आम लोगों ने साथ एक बैठक भी की। इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पशु पर किसी भी प्रकार का कोई हमला नहीं हुआ है।

बैल दूसरे कारणों से घायल हुआ है। यह दो युवकों के बीच के आपसी झगड़ा का मामला है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वेटनरी डॉक्टर घायल पशु का इलाज कर रहे हैं।