बलिदान दिवस पर याद किए गए शाहिद नीलाम्बर-पीताम्बर

श्रद्धांजलि सभा में राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग
बंशीधर न्यूज
मेराल: झारखंड के वीर सपूत, खरवार भोक्ता आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर के बलिदान दिवस पर संगवरिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनके स्मारक पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गढ़वा जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रघुराई राम ने वीर शहीदों के बलिदान दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि शहीद नीलाम्बर पीताम्बर ने जल, जंगल, जमीन एवं आदिवासी की अस्मिता के रक्षा तथा स्वतंत्रता के लिए अपने को बलिदान दे दिया। लेकिन गुलाम रहकर जागीरदार बनना स्वीकार नहीं किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ सतीश भगत, डॉ अनील साह ने शहीदों के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेने की अपील किया। कार्यक्रम को वीरेंद्र साव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शम्भु प्रसाद, बसपा नेता चन्द्रिका सिंह, विनय सिंह, अनूज सिंह, कुन्दन चंद्रवंशी, परीखा सिंह, मनी सिंह, उमाशंकर राम, संजय राम, राजेश राम आदि ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षता जमुना सिंह एवं संचालन मटुकी सिंह ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया सुनीता देवी, मुखिया संजय राम, डॉ लाल बहादुर साव, अम्विका सिंह, लक्ष्मी राम, मनू राम, लालू कुमार भारती, गणेश राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।