प्रसिद्ध माँ शायर देवी धाम के वार्षिक महोत्सव की तैयारी जोरों पर

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी 30 मार्च को महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम का वार्षिक महोत्सव एवं रामचरित्र मानस नवाह्न परायण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। शुक्रवार को देवी धाम संचालन समिति की बैठक हुई बैठक में कार्यक्रम का रोड मैप तैयार किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को सुबह 8:00 बजे मुख्य अतिथि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संग श्रद्धालुओं को कलश, चुनरी एवं ध्वज देकर शोभा यात्रा तथा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
उसी दिन से नवमी तिथि 6 अप्रैल तक स्थानीय कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद व वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडे एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह करेंगे। वहीं समापन के अवसर पर 7 अप्रैल की रात्रि 9:00 बजे से भोजपुरी सिनेमा जगत के उभरते स्टार आर्यन बाबू एवं सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका खुशबू शर्मा एवं दोनों की टीम द्वारा आयोजित भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश सिंह करेंगे।
महोत्सव के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां मेला तथा रामनवमी के अवसर पर महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में देवी धाम संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत, मुख्य संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद, मुखिया रामसागर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रसाद, सचिव कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, मनोज जायसवाल, प्रमोद महाजन, महेंद्र प्रसाद, मुखिया पति मुन्ना राम, विनोद प्रसाद उर्फ लाला जी, रामेश्वर शर्मा, मोतीचंद प्रसाद, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, बलराम कृष्ण शर्मा, महेंद्र प्रसाद, कृष्ण प्रसाद शौंडिक, राजेंद्र साह, सरजू सोनी, अशोक राम, युगुल प्रसाद सोनी, सहित कई लोग शामिल थे।