अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कल, आम और खास सभी एक साथ करेंगे योग

बलराम शर्मा
मेराल: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड मुख्यालय में होने वाला सामूहिक योग कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। खराब मौसम को देखते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा।
इससे पहले शुक्रवार को योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास के थाना मंदिर परिसर में पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य लोगों ने भी एक साथ योगाभ्यास किया। पतंजलि योग समिति के प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। पूर्वाभ्यास में थाना प्रभारी विष्णुकांत, मुखिया रामसागर महतो, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी सहित पुलिस के जवान और अन्य लोग शामिल थे।