डीसी ने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिये वेयरहाउस का किया निरीक्षण

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को पुराने समाहरणालय भवन परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, लॉगबुक संधारण, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता समेत सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और निर्वाचन से जुड़ी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता बनाये रखने को लेकर प्रशासन की सराहना की। डीसी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समय-समय पर इस प्रकार के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाता है।