भजन गायिका शहनाज अख्तर के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कल

भगवा झंडा एवं बैनर पोस्टर से पटा शहर
पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने स्थल का किया निरीक्षण
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भजन गायिका शहनाज अख्तर के 4 अप्रैल को यहां गोसाईबाग के मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गुरुवार को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
यहां बताते चले के श्री राम सेना के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर भजन गायिका शहनाज अख्तर का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर श्री राम सेना के लोगों के द्वारा स्टेज, लाईट, साउंड की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को भगवा झंडा एवं बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है। साथ ही कई तोरण द्वार लगाये गये हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अनंत प्रताप देव करेंगे।
उधर कार्यक्रम को सफल बनाने को लिये श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत माधुर के नेतृत्व में श्रीराम सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिन रात एक किये हुये हैं। व्यापक पैमाने पर पचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर ने लोगों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है। निरीक्षण के मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, श्री राम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर, रूपेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।