विधायक अनंत ने सीएम से की चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की मांग

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण से सबंधित मांग पत्र सौंपा।
सीएम को सौंपे गये मांग पत्र में सोनेहारा मुख्य पथ से बुल्का अतियारी, बरहिया, सगमा बस्ती होते हुये बिलासपुर उत्तर प्रदेश बोर्डर तक 31 किलोमीटर पथ, रमना मुख्य पथ से सिलीदाग गम्हरिया-बुल्का, गनियारी टाटीदीरी, मिरचईया, शिवरी होते हुये धुरकी मेन रोड तक लगभग 23 किलोमीटर पथ निर्माण, डंडई और चिनिया (दो प्रखंडों) को जोड़ने वाली लवाही से पचौर होते हुये चिनियां तक लगभग 10 किलोमीटर पथ निर्माण तथा नगर ऊंटारी प्रखंड अंतर्गत एनएच 75 के हेन्हो मोड़ से मर्चवार व सलसलादी दामर होते हुये रमना प्रखंड के चनाकला मुख्य पथ तक लगभग 10 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य कराने की मांग शामिल है।
विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुये कहा है कि जल्द इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। कोई भी गांव मेन रोड से दूर नहीं रहेगा सभी को जोड़ा जायेगा। झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां भी सड़क व पुल का कार्य नहीं हुआ है वहां सड़क व पुल का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसके लिये वे विधायक के साथ लगातार मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराकर जनहित में प्राथमिकता के आधार पर पथ का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया है।