नावा बाजार के नए थाना प्रभारी ने दिया योगदान

नावा बाजार के नए थाना प्रभारी ने दिया योगदान

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : पलामू जिले के नावा बाजार थाने में नवपदस्थापित थाना प्रभारी संजय कुमार ने रविवार को योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने थाने में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से औपचारिक मुलाकात कर वर्तमान हालात पर चर्चा की।

उन्होंने विधि व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने व क्षेत्र के लोगों से बेहतर समन्वय बनाकर कर अपराध व अवैध धंधों पर पूर्णतः लगाने की बातें कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पीड़ित लोगों को उचित न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से निःसंकोच व निर्भय होकर थाने में अपनी फरियाद लेकर आने की अपील की ताकि उन्हें न्याय दिलाने में पुलिस मदद कर सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों से बेहतर व मित्रवत सम्बन्ध स्थापित कर ही क्षेत्र में अमन चैन व अपराध मुक्त माहौल बनाया जा सकता है।